हाल ही में टैलेंटेड अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर महारानी सीजन 2 से 'भीमा भारती' के अपने किरदार की पहली झलक साझा करके अपने फैंस के लंबे इंतजार पर विराम लगाते हुए देखा है। उन्होंने कैप्शन दिया, भीमा भारती वापस आ गया है! स्वागत नहीं करेंगे इनका? महारानी सीजन 2 जल्द ही।
अपनी अलग-अलग और बहुमुखी भूमिकाओं को दिखाते हुए, सोहम भीमा भारती के साथ 'महारानी 2' में शानदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसकी शूटिंग वह कई जगहों पर कर रहे हैं। इसके अलावा, सोहम के पास रीमा कागती की 'फॉलन' भी पाइपलाइन में है।
'महारानी' वेब सीरीज की कहानी 1990 के दशक में बिहार में हुई राजनीतिक घटनाओं पर आधारित है। इस बार वेब सीरीज में सोहम शाह के साथ-साथ हुमा कुरैशी, अमित सियाल, कानी कुसरती भी अहम रोल में नजर आएंगे।