खबरों के अनुसार अपने नए घर को लेकर सोनाक्षी का कहना है, जब से मैंने काम करना शुरू किया है मेरा हमेशा से सपना रहा है कि मैं अपना घर खरीदूं। मेरा सपना था कि मैं 30 साल की उम्र तक अपनी मेहनत की कमाई से अपना खुद का घर खरीद लूं। हालांकि, कुछ साल पहले मैंने वह समय सीमा बेशक पार कर ली है, लेकिन आखिरकार घर खरीदने का मेरा सपना पूरा हो गया।
वैसे, सोनाक्षी अब भी अपने परिवार के साथ ही अपने पुराने घर 'रामायण' में ही रहना चाहती हैं। उनका कहना है, मुझे अपने परिवार के साथ ही घर पर रहने में मजा आता है और मेरी कभी ऐसी कोई योजना नहीं रही कि मैं दूसरे घर में जाकर रहूं। यह घर उनके लिए सिर्फ एक शानदार निवेश और सपने को पूरा करने के लिए ही खरीदा गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में रामायण में ही सोनाक्षी के एक अलग फ्लोर बनवाया गया है। जिसके इंटीरियर डिजाइनिंग में आर्ट डायरेक्टर रूपिन सूचक ने काफी मदद की। इसे सोनाक्षी की पसंद के मुताबिक तैयार किया है। सोनाक्षी के इस अलग फ्लोर को लेकर रूपिन ने अपने एक बयान में कहा कि यह बहुत साफ और हवादार है। यहां बेहद आकर्षक वाइब्स महसूस होती है।