फर्स्ट लुक पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा का लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने चेहरे को हाथ से छुपा रखा है उनकी सिर्फ आंखें नजर आ रही है। उनका मेकअप काफी बोल्ड है। आंखों में काजल, लाल बिंदी और माथे पर लगा तिलक इंटेंस लुक दे रहा है।
खुले बालों में सोनाक्षी ने अपने चेहरे को अंगूठियों और लंबे नाखूनों से सजे अपने हाथ से ढका हुआ है। पोस्टर पर टैगलाइन है, 'शक्ति और शक्ति की शक्ति।' इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'इस महिला दिवस पर जटाधारा में शक्ति और उसकी किरण जगमगा रही है!'
'जटाधारा' एक सुपरनैचुरल और मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी वेकंट कल्याण ने ही लिखी है। फिल्म में सुधीर बाबू लीड रोल में नजर आएंगे। 'जटाधारा' का निर्माण ज़ी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल, प्रेरणा अरोड़ा, अरुणा अग्रवाल, शिविन नारंग द्वारा किया गया है।