मुरादाबाद के इवेंट मैनेजर ने सोनाक्षी सिन्हा के आपत्तिजनक बयान को लेकर उनके खिलाफ एसीजेएम-5 कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया है। इवेंट मैनेजर ने आरोप लगाया है कि सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बयान में उन्हें अपशब्द कहे थे, जिससे उनकी इमेज को नुकसान पहुंचा है।
बता दें कि बीते दिनों मुरादाबाद की एक कोर्ट ने सोनाक्षी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। अदालत ने एक्ट्रेस को 25 अप्रैल के दिन अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। दरअसल, मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके के रहने वाले इवेंट ऑर्गेनाइजर प्रमोद शर्मा ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था।
लेकिन एक्ट्रेस इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नहीं पहुंचीं, जिस पर इवेंट ऑर्गेनाइजर ने अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि सोनाक्षी के मैनेजर ने इवेंट ऑर्गेनाइजर के पैसे देने से इंकार कर दिया। सोनाक्षी सिन्हा से कई बार संपर्क करने पर भी जब पीड़ित को पैसे नहीं मिले तो उसने धोखाधड़ी की शिकायत कोर्ट में की थी। सोनाक्षी सिन्हा सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर 36 लाख रुपए हड़पने का आरोप है।