हॉरर कॉमेडी फिल्म में रितेश देशमुख के साथ नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा!
शुक्रवार, 4 जून 2021 (14:21 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के पास इस समय कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। अब खबरें आ रही है कि सोनाक्षी के हाथ एक और फिल्म लग गई हैं। इस फिल्म में वह पहली बार रितेश देशमुख के साथ नजर आने वाली हैं।
खबरों के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रही हैं। इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला बना रहे हैं। बताया जा रहा है। सोनाक्षी और रितेश इस फिल्म के लिए हां कर चुके हैं। वहीं फिल्म की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।
बताया जा रहा है। इस फिल्म के निर्देशक के लिए किसी डेब्यू निर्देशक को भी साइन किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में की जाएगी। सब कुछ सही रहा तो इसी साल सितंबर में शूटिंग शुरू हो जाएगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा भुज, बुलबुल तरंग और फालन जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
वहीं रितेश देशमुख इन दिनों शशांक घोष की फिल्म का काम पूरा करने में जुटे हुए हैं।