मीका कहते हैं, देख भाई, मैं तेरे घर के बाहर खड़ा हूं यहां पे। छाती चौड़ी कर के खड़ा हूं। तू जहां कहेगा वहां मैं मिल लेता हूं। तू सारी उमर मेरा बेटा ही रहेगा। मेरी तेरे से कोई लड़ाई नहीं है। तेरे घर के सामने खड़ा हूं, तूने अपना घर बेच दिया है। अब तेरे जितने और घर हैं वो मत बेचना क्योंकि तेरे से पर्सनली दुश्मनी नहीं है।
वह कहते हैं, मेरे से डर मत, मैं तेरे को मारूंगा नहीं, पीटूंगा नहीं। लेकिन तू मेरा बेटा है। तेरे को सबक सीखाना था, इतना बड़ा सबक नहीं कि तू अपना घर बेच के चला जाए। आखिरकार तू मेरा पड़ोसी है जब भी मुझे भूख लगती है, मैं आऊंगा तो तेरे पास ही चाय-वाय पीने। तो वापस आ जा डर मत।
इस वीडियों को शेयर करते हुए मीका सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'यार इतना भी क्या डरना हद है, तुमने अपना घर ही बेच दिया।' बता दें की केआरके का घर मीका सिंह के स्टूडियो के पास ही है।