वहीं अब खबर आ रही है कि सोनाक्षी सिन्हा अपने वेडिंग होम को बेचने की प्लानिंग कर रही हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक 'रियल एस्टेट' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह बांद्रा स्थित एक आलीशान अपार्टमेंट की वीडियो है। जिसे देशकर लग रहा है कि यह सोनाक्षी का ही घर है।
खास बात यह है कि इस वीडियो को खुद सोनाक्षी सिन्हा और उनके खास दोस्त साकिब सलीम ने भी लाइक किया है। साकिब सलीम भी इसी बिल्डिंग में रहते हैं। उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं इस बिल्डिंग को पहचानाता हूं।'