बॉलीवुड में एक्टर्स जितना अपनी एक्टिंग स्किल्स से सभी को अपना दीवाना बनाते हैं, लोग उतना ही उनके फैन बनते जाते हैं। कुछ समय पहले इरफान खान ने अपनी बीमारी के बारे में सभी को रुबरु करवाया था। अब हाल ही में सुंदर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने हाई ग्रेड कैंसर होने की जानकारी अपने फैंस को दी। इससे उनके फैंस बेहद उदास हैं।
इस नए लुक में भी सोनाली बहुत हूबसूरत नज़र आ रही हैं। हालांकि उनकी वो चुलबुली सी हंसी थोड़ी गायब है लेकिन उनका चार्म वैसा ही है। सोनाली ने इस पोस्ट पर लंबा कैप्शन लिखते हुए कहा कि मेरे पसंदीदा लेखक इसाबेल एलेंडे कहते हैं कि जब तक हम अपने अंदर छिपी हुई ताकत को बाहर नहीं लाते, तब तक हमें भी यह पता नहीं होता कि हम कितने स्ट्रॉन्ग हैं। किसी दुर्घटना, जंग और जरूरत के समय इंसान अद्भुत काम करता है। जिंदगी जीने और उसे नया अंदाज देने की मानवीय क्षमता भी अकल्पनीय है।