अरुणाचलम मुरूगंथम के जीवन पर आधारित इस कहानी में अक्षय कुमार ने पैडमैन की भूमिका निभाई है। अक्षय का उस किरदार में ढल जाना बेहतरीन था। गांव में अपने पति और परिवार की इज़्ज़त का ख्याल रखने वाली राधिका आप्टे ने भी पत्नी का किरदार बखूबी निभाया है। इसके अलावा मुख्य किरदार निभाया है सोनम कपूर ने। अक्षय के जीवन में आने से लेकर उनके काम को आगे बढ़ाने तक का सफर सोनम कपूर के बिना अधूरा था।
अक्षय और सोनम की दोस्ती भी फिल्म में सीमित दायरे में दिखाई गई। इसे लेकर सोनम ने बताया कि फिल्म में उनकी दोस्ती से ज़्यादा भी कुछ था जो दिखाया नहीं गया। फिल्म को छोटी करने के लिए इसे एडिट कर दिया गया। हालांकि मुझे लगता है जो दिखाया गया है वो भी ठीक है, लेकिन फिल्म में हमारे दिखाए रिलेशनशिप से भी ज़्यादा था।