बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा एक दूसरे के प्रति प्यार दिखाने का एक मौका भी नहीं छोड़ते। वैंलेंटइन डे के मौके पर सोनम ने अपने पति आनंद आहूजा के लिए एक प्यार भरा पोस्ट साझा किया है। अभिनेत्री जब ग्लासगो में अपने फिल्म की शूटिंग कर रही थी, उस समय कई सप्ताह साथ बिताने के लिए पति को धन्यवाद दिया।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, मेरे अमेजिंग पति का शुक्रिया, जिन्होंने ग्लासगो में मेरे साथ 6 सप्ताह में से 5 सप्ताह बिताए.. हर रोज शूटिंग के बाद वापस आना बड़ा अमेजिंग था.. लंदन में उन्होंने वर्क फ्रॉम होम किया, जो उनके लिए ज्यादा आसान था। आनंद अहूजा मैं आपकी सराहना करती हूं, लव यू।