माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, बोले- आज से तंगी खत्म

शनिवार, 25 जुलाई 2020 (18:23 IST)
कोरोना वायरस के इस दौर में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने जिस तरह से जरूरतमंदों की मदद की उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। लॉकडाउन के बाद हजारों लोगों को उनके घर पहुंचाने के बाद अब वह कोरोना वायरस की वहज से बेरोजगार हो चुके लोगों की मदद को भी आगे आ रहे हैं।

 
हाल में सोनू सूद ने घोषणा की थी कि वह लॉकडाउन में घायल हुए या मारे गए प्रवासी मजदूरों के घर का खर्च उठाएंगे। अब सोनू सूद माउंटेमैन कहे जाने वाले दशरथ मांझी के परिवार की मदद को आगे आए हैं। इस बात की जानकारी एक्टर ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दी है।
 
दरअसल पिछले कई दिनों से ऐसे समाचार आ रहे हैं कि दशरथ मांझी के परिवार के लोग बेहद आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए हैं। इस खबर की एक कटिंग के साथ एक यूजर ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी। इसके जवाब में सोनू ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आज से तंगी खत्म, आज ही हो जाएगा भाई।' 
 
बता दें कि दशरथ मांझी ने अपनी पत्नी के प्यार में अकेले दम पर पहाड़ काटकर रास्ता बना दिया था। उनके ऊपर फिल्म 'मांझी: द माउंटेनमैन' भी बनी थी जिसमें नवाजु्द्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। दशरथ मांझी बिहार के गया जिले के निवासी थे उनका परिवार अभी भी गांव में गरीबी में जीवन काट रहा है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी