सोनू सूद ने ट्वीट करके लिखा, एक मरीज जिसे आप बचाना चाह रहे हैं उसे अगर खो देते हैं तो ऐसा लगता है कि आपने किसी अपने को खो दिया है। उन परिवारों का सामना करना बहुत मुश्किल होता है, जिनसे आपने उनके प्रियजनों को बचाने का वादा किया था।
उन्होंने लिखा, आज ऐसे ही कुछ लोगों को मैंने खो दिया। जिन परिवारों के साथ आप दिन में कम से कम 10 बार टच में आते थे, उनसे हमेशा के लिए संपर्क खो देंगे। ऐसी स्थिति में लाचार महसूस कर रहा हूं।
बता दें कि सोनू सूद संकट की इस घड़ी में कोरोना पीड़ितों की हर संभव मदद करने में जुटे हैं। वह मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था कराने से लेकर ऑक्सीजन, दवा, एंबुलेंस तक की मदद दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा वह कई बेरोजगारों की नौकरी भी लगवा रहे हैं।