वीडियो शुरू होने पर बच्ची बोलती है ठीक है ठीक है पापा मैं बोल रही हूं। इसके बाद बच्ची कहती है, 'सोनू अंकल, सुना है आप सब लोगों को घर भेज रहे हो। पापा पूछ रहे हैं कि क्या आप मम्मी को नानी के घर भेज देंगे। मुझे बता देना।'
सोनू सूद ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, अब ये कुछ बहुत ज्यादा चैलेंजिंग काम है। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा। सोनू द्वारा रीट्वीट किए गए इस वीडियो को तमाम लोगों ने लाइक और शेयर किया है।