खबरों के अनुसार सोफी टर्नर अपनी दोनों बेटियों को अपने साथ इंग्लैंड ले जाना चाहती हैं। जिसके चलते उन्होंने जो के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। दायर मुकदमे में कहा गया है, पिता ने बच्चों की इंग्लैंड वापसी को रोक दिया है, जो अंग्रेजी कानून के तहत मां के संरक्षण के अधिकारों का उल्लंघन है, इंग्लैंड बच्चों का आदतन निवास स्थान है।
खबरों के अनुसार सोफी टर्नर से कई बार बात करने के बाद जो ने फ्लोरिडा में तलाक की कार्यवाही शुरू कर दी थी, क्योंकि फ्लोरिडा इस मामले के लिए उपयुक्त क्षेत्राधिकार है। फ्लोरिडा कोर्ट पहले ही एक आदेश दे चुका है जो माता-पिता दोनों को बच्चों को कहीं भी जाने से रोकता है।
जो और सोफी की एक मुलाकात भी हुई थी। जिसमें ये फैसला लेने की कोशिश की जा रही थी कि दोनों अपने बच्चों को मिलकर बड़ा करें। लेकिन सोफी ने थोड़ा वक्त गुजर जाने के बाद कहा कि वह बच्चों को हमेशा के लिए यूके ले जाना चाहती हैं। सोफी ने फाइलिंग के जरिए इसकी मांग की कि जो बच्चों के पासपोर्ट उन्हें सौंप दे ताकि वह तुरंत देश से बाहर जा सके।