एक स्पेशल मेडिकल पैनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का बारीकी से अध्यन कर रही है। यह पैनल निर्णय करेगा कि दोबारा पोस्टमार्टम जरूरी है या नहीं।
खलीज टाइम्स के अनुसार दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए के जरूरी कागजात सौंप दिए हैं। इसके बाद शरीर पर केमिकल लेप लगाया जाएगा और इसमें करीब चार घंटे लगेंगे।
श्रीदेवी जिस होटल में ठहरी थीं वहां का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
श्रीदेवी के खून में शराब के अवशेष भी मिलने की बात हो रही है। हालांकि श्रीदेवी को जानने वालों का कहना है कि वे शराब नहीं पीती थीं। कभी-कभी वे वाइन पी लेती थीं।
बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर भी दुबई पहुंच गए हैं। इधर मुंबई में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का इंतजार हो रहा है ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके, लेकिन यह कब होगा इस बारे में अभी कोई भी बता नहीं पा रहा है।