अमृता के अनुसार सनी को वे कभी भी किसी बात के लिए मना नहीं कर सकती हैं। सनी का बेटा करण तो खुद मेरे बेटे जैसा है। सनी ने 'बेताब' के रीमेक के लिए कोई बात नहीं की है और यह कुछ लोगों के दिमाग की उत्पत्ति है। संभव है कि भविष्य में करण और सारा साथ में काम करते दिखाई दें।