सनी देओल भाई बॉबी देओल और बेटे करण के साथ बनाएंगे फिल्म!

गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (13:03 IST)
कुछ दिनों पहले ही हमने आपको बताया था कि सनी देओल अपने बेटे करण देओल को एक मौका और देना चाहते हैं क्योंकि करण की पहली फिल्म 'पल पल दिल के पास' बुरी तरह असफल रही थी। सनी स्क्रिप्ट की तलाश में थे और खबर है कि उनकी यह तलाश खत्म हो गई है। जल्दी ही वे फिल्म अनाउंस करने वाले हैं।
 
यही नहीं, इस फिल्म में सनी देओल के भाई बॉबी देओल भी नजर आएंगे। सूत्रों का कहना है- 'सनी ऐसी स्क्रिप्ट ढूंढ रहे थे जिसमें बॉबी और करण दोनों के लिए स्कोप हो और उन्हें यह मिल गई है।' 


 
बॉबी देओल इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाए हुए हैं। उनकी वेबसीरिज आश्रम को कई लोगों ने देखा और सराहा है। बॉबी की पिछली फिल्म 'हाउसफुल 4' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छी रही थी। अब बॉबी को काम मिलने लगा है। 
 
करण और बॉबी की फिल्म का निर्देशन सनी देओल करेंगे। गौरतलब है कि करण की पहली फिल्म का निर्देशन भी सनी ने ही किया था। सनी के डायरेक्शन की काफी आलोचना हुई थी। इसके बावजूद सनी हैं कि मानते ही नहीं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी