इस पोस्टर में वरुण धवन अलग अलग किरदार में नजर आ रहे हैं और उनके ऊपर सारा अली खान नजर आ रही हैं। सारा अली खान ने पोस्टर के साथ लिखा, 'एंटरटेनमेंट की सॉलिड शुरुआत, कुली नंबर 1 से फर्स्ट मुलाकात। 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे फेसबुक, यूट्यूब और अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म कुली नंबर 1 का सबसे पहले ट्रेलर देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यह लाइव ट्रेलर प्रीमियर होने वाला है।
वरुण धवन और सारा अली खान की यह फिल्म 25 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। पहले यह फिल्म 1 मई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसकी रिलीज टाल दी गई। अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का निर्णय लिया गया है।
इस फिल्म को डेविड धवन ने निर्देशिक किया है जिसको गोविंदा की कुली नंबर 1 की रीमेक बताया जा रहा है। फिल्म में वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव जैसे सितारों की मुख्य भूमिका है।