सनी का जवाब सही है, लेकिन क्या उन्होंने इस बात पर विचार किया है कि उन्हें क्यों फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है? दरअसल सनी इतने खामोश और अंतर्मुखी इंसान हैं कि लोगों से मिलना-जुलना उन्हें पसंद नहीं है। वे पार्टियों में, समारोहों में, अवॉर्ड फंक्शन में जाते ही नहीं। इस वजह से संभव है कि निर्माताओं को लगता होगा कि वे उनकी फिल्मों में शायद ही काम करेंगे। बॉलीवुड में जो दिखता है वो बिकता है, लेकिन सनी तो दिखते ही नहीं।