फिल्मों की तलाश में सनी देओल

लंबे समय बाद सनी देओल की फिल्म रिलीज होने जा रही है। 'घायल वंस अगेन' उनके बैनर की ही फिल्म है जिसे उन्हें निर्देशित भी किया है। सनी आखिर इतनी कम फिल्मो में क्यों नजर आ रहे हैं? ईमानदारी से वे जवाब देते हैं कि मुझे मेरे कैम्प के बाहर की फिल्में ही नहीं ऑफर होती हैं। 

एअर लिफ्ट की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
सनी का जवाब सही है, लेकिन क्या उन्होंने इस बात पर विचार किया है कि उन्हें क्यों फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है? दरअसल सनी इतने खामोश और अंतर्मुखी इंसान हैं कि लोगों से मिलना-जुलना उन्हें पसंद नहीं है। वे पार्टियों में, ‍समारोहों में, अवॉर्ड फंक्शन में जाते ही नहीं। इस वजह से संभव है कि निर्माताओं को लगता होगा कि वे उनकी फिल्मों में शायद ही काम करेंगे। बॉलीवुड में जो दिखता है वो बिकता है, लेकिन सनी तो दिखते ही नहीं।  

क्या कू ल हैं हम 3 की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
घायल वंस अगेन का वे जम कर प्रचार कर रहे हैं और इन दिनों लगातार देखे जा रहे हैं। शायद अब उनकी शिकायत दूर हो। 5 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म का उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के बाद उन्हें दूसरे निर्माता भी अपनी फिल्म ऑफर करें।  

वेबदुनिया पर पढ़ें