'बार बार देखो' का गाना 'काला चश्मा' इन दिनों धूम मचा रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ पर यह फिल्माया गया है। क्लब, पब और कैफे में यही गीत सुनाई दे रहा है। पैरोडी और गुज्जु वर्जन तक बन चुके हैं। अब नॉन डांसर सनी देओल को भी इसमें शामिल कर लिया गया है।