सनी देओल ने पोस्टर बॉयज़ के जरिये बनाया अनोखा रिकॉर्ड

सनी देओल का नाम उन अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है जो अपनी फिल्म को पूरा करने में लंबा समय लेते हैं। सनी की कई फिल्में दो से तीन वर्षों में पूरी हुई हैं, लेकिन पोस्टर बॉयज़ के जरिये सनी ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। 
 
इस फिल्म की शूटिंग सनी देओल ने मात्र 37 दिनों में पूरी कर दी। फिल्म की शूटिंग लगातार चली थी। तय शुदा शेड्यूल से पहले ही काम खत्म हो गया। सबसे कम समय में अपनी फिल्म पूरा करने का रिकॉर्ड सनी ने बना दिया। 
 
इस फिल्म का निर्देशन श्रेयस तलपदे ने किया है। वे सनी के बहुत बड़े फैन हैं। इस फिल्म में सनी के साथ बॉबी भी नजर आएंगे। श्रेयस ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने के पहले बॉबी के साथ वर्कशॉप भी की थी ताकि उन्हें अच्छे से जान सके। 
 
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी, बॉबी और श्रेयस ने जम कर मस्ती की। महाराष्ट्र के भोर में इसकी शूटिंग की गई है। यह फिल्म 8 सितम्बर को प्रदर्शित होगी। यह मराठी फिल्म का हिंदी रिमेक है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी