बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों और क्रिटिक्स को खूब पसंद आ रहा है।
फिल्म 'जाट' में सनी देओल के अलावा रेजिना कसांड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बा भी अहम किरदार में है। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन रणतुंगा का किरदार निभाया है।