द कॉनफेडरेनश ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने मंत्री राम विलास पासवान को एक लैटर भेजा है, जिसमें इस तरह के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। हाल ही में सुरत में इस कंडोम के अभियान के अंतर्गत कई बिलबोर्ड्स पर सनी के फोटो के साथ विज्ञापन छपा है जिस पर गुजराती में लिखा है खेलो लेकिन प्यार के साथ, इस नवरात्रि।