सनी लियोन बतौर हीरोइन फिल्में भले ही नहीं मिल रही हो, लेकिन आइटम सांग में उनकी डिमांड बनी हुई है। निर्माता-निर्देशकों का मानना है कि सनी का नाम फिल्म से जुड़ता है तो इसका फायदा मिलता है। दर्शकों की तबियत सनी को देख हरी हो जाती है।
फिल्म के निर्देशक विशाल ने सनी को यूंही नहीं चुन लिया। उन्होंने युवाओं के बीच एक सर्वे कराया कि उनकी फेवरेट फैंटेसी फीमेल कौन है और ज्यादातर ने सनी लियोन का नाम लिया। बस फिर क्या था, इस इंडो-वेस्टर्न आइटम सांग में सनी को चुन लिया गया। इस वर्ष सनी लियोन का यह चौथा आइटम सांग है।