सनी लियोनी ने हाल ही में प्रोडक्शन हाउस में भी हाथ आजमाना शुरू किया है। सनी ने कहा कि मेरी टीम और डेनियल (सनी के पति) सनी सिटी एंटरटेनमेंट के पीछे हैं। हमारी टीम बहुत ही खास है। मुझे उनकी क्रिएटिविटी बहुत पसंद है। उन्होंने बताया कि निर्देशन में जाने की उनकी कोई रूचि नहीं है। वो लोग बड़े ही स्पेशल होते हैं जिनका फिल्म का अपना नजरिया होता है और हर काम पर बारीकी से पकड़ होती है। मुझमे ऐसा नहीं है।