सनी लियोनी (Sunny Leone) पंजाबी (Punjabi) हैं। भारत आई तो उन्हें पंजाब और वहां के लोग बहुत अच्छे लगे। बिंदास और बड़े दिल वाले। उन्हें राजमा-चावल भी बहुत पसंद आया। एक बार वे यो यो हनी सिंह के साथ एक गाना शूट कर रही थी तब पता चला कि सनी पंजाबी भाषा भी समझ लेती हैं।