मीना कुमार की यह बायोपिक लेखक और निर्देशक करण राजदान बनाने वाले हैं। सनी को फिल्म की कहानी भी पसंद आई है। इसके अलावा सनी ने तमिल की भी एक फिल्म साइन की है, जो कि एक पीरियड वॉर पर आधारित होगी। इसमें सनी एक्शन सीक्वेंस करने वाली हैं और उनका दावा है कि इस फिल्म से उनकी छवि बदल जाएगी।