विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की छोड़ी फिल्म को सनी लियोनी ने लपका

सनी लियोनी को हमेशा से ही बॉलीवुड में आयटम सांग्स के लिए माना गया है। रागिनी एमएमएस 2 और हाल ही में रिलीज़ हुई तेरा इंतज़ार जैसी फिल्मों में लीड रोल निभा चुकी सनी के हाथ अभी फिल्मों को लेकर कोई बड़ी सफलता नहीं लगी। लेकिन अब लगता है उनका यह सपना पूरा होने वाला है।
 
खबर है कि सनी लियोनी को एक फिल्म में ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी का किरदार मिला है। यह सनी के लिए बेहतरीन ऑफर है। इस रोल को बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन यहां तक की माधुरी दीक्षित भी ठुकरा चुकी हैं। अगर सनी ने इस रोल के लिए हामी भर दी तो यह उनके करियर के लिए बहुत शानदार मौका होगा।
 
मीना कुमार की यह बायोपिक लेखक और निर्देशक करण राजदान बनाने वाले हैं। सनी को फिल्म की कहानी भी पसंद आई है। इसके अलावा सनी ने तमिल की भी एक फिल्म साइन की है, जो कि एक पीरियड वॉर पर आधारित होगी। इसमें सनी एक्शन सीक्वेंस करने वाली हैं और उनका दावा है कि इस फिल्म से उनकी छवि बदल जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी