अब जांच का विषय ये है कि आखिर जिस दिन दिशा ने बिल्डिंग से छलांग लगाई, उस दिन हुआ क्या था। दिशा के एक करीबी दोस्त ने अब बड़ा खुलासा किया है। खबरों के अनुसार दिशा सालियान के दोस्त के बताया, दिशा सलियन अपने दोस्तों और मंगेतर के साथ पार्टी कर रही थीं।
इसके बाद, दिशा के दोस्तों ने जब दरवाजे को खुलवाने के लिए खटखटाया तो किसी ने जवाब नहीं दिया। बाद में उनके मंगेतर और दोस्तों ने धक्का देकर दरवाजा खोला। इसके बाद ही, सभी को पता चला कि दिशा सालियान ने वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली।