रिया ने कहा, मैं संदीप सिंह को नहीं जानती। अगर वो सुशांत को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं तो कहां थे पिछले डेढ़ साल तक, मैंने ना कभी उनका नाम सुना, ना ही वो घर पर आए। मैं गारंटी देती हूं कि सुशांत की कॉल लॉग में भी संदीप सिंह का कोई नाम नहीं होगा।
वहीं 8 हार्ड ड्राइव को नष्ट करने के सवाल पर रिया ने कहा, ये बिल्कुल बेबुनियाद आरोप है। जो कि पूरी तरह गलत है। ऐसी कोई हार्ड ड्राइव मेरे संज्ञान में नहीं है। कोई इंसान नहीं आया जब तक मैं थी। मेरे जाने के बाद अगर उनकी बहन जो 8 से लेकर 13 जून तक जो वहां थीं, उन्हें ये सारी बातें पता होंगी अगर ऐसा कुछ भी हुआ है तो। मेरी मौजूदगी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
बता दें कि संदीप सिंह ने खुद को सुशांत का करीबी दोस्त बताते हुए दावा किया था कि सुशांत की मौत के बाद सबसे पहले वो सुशांत के फ्लैट पर पहुंचा थे। हालांकि सुशांत के परिवार ने भी इस बात से इनकार किया है कि वह संदीप सिंह नाम के किसी व्यक्ति को जानते हैं, इसके बाद से ही संदीप सिंह मिस्ट्री मैन बना हुए हैं।