जान देने के पूर्व संदीप ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। साथ में एक पत्र भी वे छोड़ गए हैं जिसमें उन्होंने लिखा- ये मैं बहुत पहले कर लेता सुसाइड बट मैंने अपने आप को टाइम दिया कि चीज ठीक होगी, हर वक्त मोटिवेट किया लेकिन रोज सेम क्लैश होते हैं। इस चक्रव्यूह में फंस चुका हूं। निकलने का कोई रास्ता नहीं इसके अलावा। अब मुझे ये स्टेप खुशी-खुशी लेना होगा। यहां इस लाइफ में बहुत नरक मिल रहा है। यहां से जाने के बाद की लाइफ कैसी होगी मुझे पता नहीं, लेकिन मुझे इतना पता है कि मैं वो फेस कर लूंगा। एक निवेदन है कि मेरे जाने के बाद कंचन को कुछ मत बोलना, बस उसके दिमाग का इलाज जरूर करवा देना।