बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है। सुशांत के पिता ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने रिया पर धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद से एक्ट्रेस पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
सुशांत के पिता की मानें तो एक्टर लंबे समय से परिवार से दूर हो गए थे क्योंकि रिया ने उन्हें मिलने ही नहीं दिया। वहीं कहा जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत को ब्लैकमेल कर रही थीं। इसी सिलसिले में बिहार से एक पुलिस की टीम, मुंबई कार्रवाई करने के लिए पहुंच गई है।
इस मामले में रिया समेत 6 लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और 2 मैनेजर सौमियल मिरांडा और श्रुति मोदी भी शामिल हैं। ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि रिया चक्रवर्ती कौन सा कानूनी रास्ता अपना खुद को इस मामले से दूर करेंगी?
बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती के वकील दो कानूनी रास्तों पर विचार कर सकते हैं। पहला- रिया कोर्ट जाकर अग्रिम जमानत के लिए अपील कर सकती हैं। वहीं दूसरा रास्ता ये है कि रिया के वकील ये दलील दे सकते हैं कि एक ही मामले में दो-दो एफआईआर दर्ज नहीं हो सकती हैं, इसलिए बिहार वाली FIR को खारिज करने की मांग उठाई जा सकती है।
बता दें कि सुशांत के पिता की शिकायत पर पटना के राजीव नगर पुलिस ने धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत छह लोगों को आरोपी बनाया है। इसके साथ पटना से 4 पुलिसवालों की टीम मुंबई पहुंच गई है।