सुशांत सुसाइड केस : कंगना रनौट ने लगाए रिया चक्रवर्ती-महेश भट्ट पर गंभीर आरोप

बुधवार, 29 जुलाई 2020 (12:43 IST)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में एक नया मोड़ आ गया है। सुशांत के पिता ने एक्टर की गर्लफ्रेड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सुशांत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत से पैसे लिए और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया।

इस मामले में अभिनेत्री कंगना रनौट का भी बयान आ गया है। कंगना सुशांत की मौत को शुरू से ही हत्या बता रही हैं। उनका कहना है कि सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया गया है। अब कंगना ने रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं।
 
कंगना रनौट की टीम ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा, 'रिया पिछले 6 महीने से सुशांत के साथ थीं, उन्होंने महेश भट्ट को उनके मनोचिकित्सक के रूप में नियुक्त कर रखा था और उसकी मौत से दो दिन पहले ही रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थीं। खुशी है कि अब इस पूरी बात की जांच की जाएगी।' 
 
वहीं एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा, सुशांत के खाते से 15 करोड़ गायब और महेश भट्ट ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि रिया उन्हें अपना गुरु मानती हैं, कोई आश्चर्य नहीं कि फ्रॉडगिरी को सीखा नहीं गया है, बल्कि यह हस्तांतरित है।
 
बता दें सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले में कंगना लगातार सीबीआई से जांच कराने की मांग करती आई हैं। बीते कई दिनों से कंगना फिल्म इंडस्ट्री की कुछ हस्तियों पर जमकर बरस रही हैं। सुशांत की खुदकुशी के मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी