बता दें कि रितिक रोशन और सुजैन खान तलाक के बाद भी एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। सुजैन रितिक के परिवार के लिए हर वक्त खड़ी रहती हैं। वहीं रितिक भी सुजैन के परिवार संग मिलते-जुलते रहते हैं। अक्सर दोनों अपने बेटों के साथ लंच, डिनर और वेकेशन साथ जाते हैं।