सुजैन खान की बहन फराह खान के घर पर मिला कोरोना पॉजिटिव केस, पूरा परिवार क्वारनटीन में

बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (13:09 IST)
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। इस वायरस ने अब तक हजारों लोगों की जान ले ली है। भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस बच नहीं पाये और इसकी चपेट में आ गए हैं। एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान के घर में भी एक कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है। 
 
रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की बहन फराह के घर का एक स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके चलते घर के सभी सदस्यों ने कोरोना टेस्ट कराया है और खुद को क्वारनटीन कर लिया है। खुद फराह खान ने इसकी जानकारी दी।


 
फराह खान अली ने ट्वीट करके बताया 'कोरोना की खबर वायरस से भी तेजी से फैलती है मेरे हाउस स्टाफ में से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मेरे घर में सभी लोगों ने टेस्ट कराया है। हम सभी ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है। सुरक्षित रहिए, मजबूत रहिए। ये वक्त भी गुजर जाएगा। 
 
बता दें कि फराह खान जूलरी डिजाइनर हैं। वहीं फराह की बहन सुजैन कुछ वक्त के लिए रितिक के साथ शिफ्ट हो गई हैं ताकि बच्चों का ध्यान रख सकें। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी