स्वरा और फहाद शादी के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में एक दावत की तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन इस दावत को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दावत को लेकर छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उपाध्यक्ष आमने-सामने आ गए हैं। पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष का कहना है कि स्वरा भास्कर ने सीएए और एनआरसी पर भारत के लोगों को भड़काया है।
स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। पूर्व छात्र अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा, हमने एक दावत का प्रोग्राम किया है स्वरा औ फहाद के लिए, क्योंकि फहाद हमारे यहां के स्टूडेंट भी रहे हैं और ओल्ड ब्वॉयज भी हैं, तो उनका जैसा ही वलीमा हो जाता है, डेट फाइनल कर ली जाएगी।
नदीम का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने किसी को न्योता नहीं दिया है, और यूनिवर्सिटी क्यों किसी को बुलाएगी। उन्होंने कहा कि स्वरा और फहाद की शादी उनका निजी मसला है और स्वरा भास्कर जैसे लोग एंटी इंडियन हैं। फैजुल हसन ने अपनी राजनीति को चमकाने के लिए ऐसा बयान दिया था। वह उनको न्योता दे रहे हैं और हम उनको यूनिवर्सिटी में घुसने नहीं देंगे।