Swara Bhaskar Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। बीते दिनों स्वरा ने इसराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध में फिलीस्तीन का स्पोर्ट किया था, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
स्वरा ने लिखाल किसी भी नई मां को ये पता होगा कि वो अपने न्यू बोर्न बेबी को कई घंटों तक निहार सकती है। मैं भी अलग नहीं हूं। ऐसा ही करती हूं.मैं अपनी बेटी को सोते हुए शांत चेहरे को देखती रहती हूं। मुझे यकिन है कि दुनिया भर की कई माताओं की तरह, जब हम अपने बच्चे को देखते हैं, तो जो भावना महसूस होती है, वह अब लगातार भयानक विचारों से प्रभावित होती है।
उन्होंने लिखा, मैं अपनी बच्ची के सोते हुए शांतिपूर्ण चेहरे को देखती रहती हूं और सोचती हूं कि अगर वह गाजा में पैदा हुई होती तो मैं उसकी रक्षा कैसे करती। साथ ही ये प्रार्थना कर रही हूं कि वो कभी भी ऐसी किसी स्थिति में ना फंसे और फिर अगले ही पल ये सोचने लगती हूं कि वो ना जाने किस आशीर्वाद और अभिशाप के साथ पैदा हुई हैं।
एक्ट्रेस ने लिखा, गाजा के बच्चों को हर रोज़ कैद के आसमान के नीचे मारा जा रहा है?!? किसी ऐसे ईश्वर से प्रार्थना करना जो सुनेगा, गाजा के बच्चों को दुख, दर्द और मृत्यु से बचाएगा.. क्योंकि संसार उनकी रक्षा नहीं करेगा।