देखिए, रनिंग शादी डॉट कॉम का ट्रेलर

पिंक के जरिये सुर्खियां बटोरने वाली तापसी पन्नू की अगली फिल्म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' का ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म में तापसी के साथ अमित सध है। तीन फरवरी को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म का निर्देशन अमित रॉयन ने किया है। भारत के छोटे शहर की कहानी इस रोमांटिक कॉमेडी में दिखाई गई है। दो युवा लड़कों के पास एक बड़ा आइडिया है। फिल्म के निर्माता हैं सुजीत सरकार, रॉनी लाहिरी और क्राउचिंग टाइगर। 
 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें