तापसी पन्नू ने अपने नाम की यह बड़ी उपलब्धि, टॉप एक्ट्रेसेस को छोड़ा पीछे

रविवार, 7 जून 2020 (15:11 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कुछ ही वक्त में दर्शकों के दिलों में खास पहचान बना ली है। तापसी ने पिछले एक साल में पांच फिल्मों में अभिनय किया। उनकी ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी काफी सफल साबित हुई हैं। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक़ तापसी की फिल्मों ने पिछले एक साल में सबसे ज़्यादा कमाई की है। 

 
एक रिपोर्ट के मुताबिक तापसी पन्नू की फिल्मों ने बीते एक साल में करीब 352 करोड़ का बिजनेस किया है। इस रिपोर्ट को तापसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 
 
तापसी ने ये रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ओह बहुत अच्छा, मुझे तो इसका पता ही नहीं चला। मुझे लगता है कि मुझे क्वारंटाइन में मुझे इस पल को रोककर अपनी जर्नी को सेलिब्रेट करना चाहिए शुक्रिया।'

रिपोर्ट में मार्च 2019 से लेकर फरवरी 2020 के बीच रिलीज हुई तापसी पन्नू के फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन का आंकड़ा शेयर किया गया है। तापसी की इस उपलब्धि पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
 
बता दें कि तापसी पन्नू ने बीते एक साल में पांच हिट फिल्में दी हैं। तापसी मिशन मंगल, गेम ओवर, बदला, सांड की आंख और थप्पड़ में अपने अभिनय से सबका मनोरंजन कर चुकी हैं। तापसी पन्नू जल्द ही हसीन दिलरूबा, रश्मि रॉकेट और शाबाश मिठू में नजर आएंगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी