तापसी ने ये रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ओह बहुत अच्छा, मुझे तो इसका पता ही नहीं चला। मुझे लगता है कि मुझे क्वारंटाइन में मुझे इस पल को रोककर अपनी जर्नी को सेलिब्रेट करना चाहिए शुक्रिया।'
बता दें कि तापसी पन्नू ने बीते एक साल में पांच हिट फिल्में दी हैं। तापसी मिशन मंगल, गेम ओवर, बदला, सांड की आंख और थप्पड़ में अपने अभिनय से सबका मनोरंजन कर चुकी हैं। तापसी पन्नू जल्द ही हसीन दिलरूबा, रश्मि रॉकेट और शाबाश मिठू में नजर आएंगी।