पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सभी किरदारों दर्शक बेहद पसंद करते हैं। इन्हीं किरदारों में से एक हैं शो में 'गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स' संभालने वाले 'बाघा'। बाघा के खड़े होने से लेकर चलने तक का अंदाज दर्शकों को खूब भाता है। इस शो में बाघा का रोल तन्मय वेकारिया निभा रहे हैं। इस शो से उन्हें बहुत प्रसिद्धि मिली है।
एक इंटरव्यू के दौरान तन्मय से यह पूछा गया था कि उन्हें इस किरदार को निभाने के लिए पीछे की ओर टेढ़ा होकर खड़ा होना पड़ता है। क्या उन्हें ऐसा करने पर दर्द आदि की परेशानी महसूस नहीं होती है? इस सवाल का जवाब देते हुए तन्मय ने बताया था कि वो अपने रोल को इतनी ईमानदारी और निष्ठा से निभाते हैं कि उनका इस पर कभी ध्यान नहीं जाता कि उन्हें दर्द हो भी रहा है या नहीं और न ही आज तक उन्हें किसी भी तरह का कोई दर्द महसूस हुआ है।