अभिषेक मकवाना के भाई जेनिस ने मुंबई पुलिस को बताया है कि दिवंगत लेखक के ई-मेल्स से भी फाइनेंशियल फ्रॉड की जानकारी मिली है। जबकि सुसाइड नोट में भी अभिषेक मकवाना ने आर्थिक तंगी से मरने की वजह बताया था। इसमें जिक्र था कि वो बीते लंबे वक्त से आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं जिसके बाद ये खतरनाक कदम उठाया है।