फिल्म '83' थिएटरों को क्रिकेट स्टेडियम में तब्दील कर देगी : ताहिर भसीन

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (17:54 IST)
83 थिएटरों को क्रिकेट स्टेडियम में तब्दील कर देगी : 83 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे ताहिर राज भसीन का, जो अंततः थिएटरों को खोलने के निर्णय का स्वागत करते है।

 
ताहिर राज भसीन एक ऐसे एक्टर बन चुके हैं, जिनके ऊपर स्क्रीन पर शानदार प्रदर्शन करने को लेकर भरोसा कर सकते हैं। यह युवा एक्टर कबीर खान के निर्देशन में बनी बहु-प्रतीक्षित '83' फिल्म में सुनील गावस्कर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म अंडरडॉग मानी जा रही भारतीय टीम द्वारा 1983 में वर्ल्ड कप विजय की कहानी कहती है। ताहिर ने इस बात को लेकर राहत की सांस ली है कि सरकार ने थिएटरों को खोलने के लिए आखिरकार हरी झंडी दिखा ही दी है।
 
ताहिर ने कहा, बड़ी राहत की बात यह है कि मल्टीप्लेक्सों और उन कारोबारों के हजारों कर्मचारियों को आखिरकार कुछ चैन मिलेगा, ज थिएटरों के खुले रहने पर निर्भर रहते हैं। यह एक ऐसा सेक्टर है, जिस पर बहुत लंबे लॉकडाउन की गहरी मार पड़ी है। इस डेवलपमेंट के बाद मैं थिएटरों में 83 के रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। यह एक ऐसी फिल्म है, जो थिएटरों को क्रिकेट स्टेडियम में तब्दील कर देगी तथा यह बिग स्क्रीन पर आनंद उठाने के लिए ही बनी है।
 
ताहिर को भरोसा है कि थिएटर वह हर जरूरी कदम उठाएंगे, जो फिल्म देखने को एक सुरक्षित अहसास बनाएगा। इस वायरस से मुकाबला करने के लिए वह लोगों से जिम्मेदार नागरिक बनने का अनुरोध एवं आग्रह भी करते हैं।
 
ताहिर कहते हैं, थिएटरों में फिल्मों का आनंद उठाने की बजाए उन सुरक्षा मानकों को प्रधानता देना चाहिए, जिनका सिनेमा हॉल और लोगों द्वारा एक संयुक्त प्रयास के तौर पर पालन किया जाना अति आवश्यक है। मास्क पहनना, एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना और कोविड-19 के लक्षण दिखने पर बाहर निकलने से बचना सुरक्षा के ऐसे सेल्फ-चेक हैं, जिन पर हमें टिके रहना होगा। देश में मनोरंजन के पसंदीदा स्वरूप की वापसी का जश्न मनाने के साथ-साथ हमें न्यू-नॉर्मल की हदों के इर्द-गिर्द बड़ी सावधानी और जागरूकतापूर्ण ढंग से गुजारा करना होगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी