तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की अरनमनई 4 का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

सोमवार, 27 मई 2024 (16:39 IST)
Aranmanai 4 Hindi Trailer: पैन इंडिया स्टार तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना 31 की हालिया रिलीज तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'अरनमनई 4' हिट साबित हुई है। फिल्म 3 मई को तमिल और तेलुगु भाषा में लिीज हुई थी। फिल्म ने दोनों भाषाओं में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। 
 
अब 'अरनमनई 4' हिंदी में भी रिलीज होने के लिए तैयार है। मेकर्स ने हिंदी में फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और जिसे दो शानदार परफॉर्मेंस के फैंस से बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। हॉरर-कॉमेडी 2024 की पहली तमिल हिट बनकर उभरी। 
 
ट्रेलर की शुरुआत दो मौत से होती है। एक भाई है, जिसे अपनी बहन की आत्‍महत्‍या की बात झूठी लगती है। वह इसकी पड़ताल शुरू करता है, तो कहानी भटकती आत्‍मा, दुष्‍ट‍ शक्‍त‍ियों के जाल में उलझती जाती है। 
 
'अरनमनई 4' का हिंदी वर्जन 31 मई को रिलीज होने के लिए तैयारहै। फिल्म में सुंदर सी, योगी बाबू, वीटीवी गणेश, दिल्ली गणेश, कोवई सरला और कई एक्टर्स महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, जो पूरे भारत में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी