'कवाला' गाने पर तमन्ना भाटिया के डांस रील्स को मिले इतने मिलियन व्यूज

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (16:41 IST)
Tamannaah Bhatias Dance Reels on Kaavaalaa Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने प्रभावशाली अभिनय कौशल और डांस स्किल्स से अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। जी करदा और लस्ट स्टोरीज़ 2 की हालिया सफलता के बाद तमन्ना 'जेलर' के तमिल गीत 'कवाला' पर अपने डांस मूव्स से सभी को अपना दीवाना बना रही हैं।
 
'कवाला' गाने में तमन्ना साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ थिरकती नजर आ रही हैं। इस गाने ने डांस रील्स का एक चलन पैदा कर दिया है, जिसने दुनिया भर के दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है।
 
तमन्ना की व्यापक लोकप्रियता और उनके डांस स्टेप्स ने पूरे देश को आश्चर्यचकित कर दिया है। 6 जुलाई, 2023 को रिलीज़ होने के बाद से जानी मास्टर के गाने कवाला, जिसको सिंगर शिल्पा राव और कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने अपनी आवाज दी अब तक कई डांस वीडियो में वायरल हो गया है। 
 
तमन्ना के डांस मूव्स वाली रील्स को लाखों व्यूज और अनगिनत शेयर मिले चुके हैं। इस गाने ने तमन्ना को प्रशंसकों और साथी कलाकारों से समान रूप से अत्यधिक ध्यान और सराहना दिलाई है। वहीं गाने के ओरिजिनल वीडियो के व्यूज 50 मिलियन से अधिक हो गए हैं।
 
तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगस्त 2023 में तेलुगु में रजनीकांत के साथ फ़िल्म जेलर और 'मेगास्टार' चिरंजीवी के साथ फ़िल्म भोला शंकर की रिलीज के लिए तैयारी कर रही हैं। उनके पास पाइपलाइन में तमिल में अरनमनई 4 भी है।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी