Tamannaah Bhatias Dance Reels on Kaavaalaa Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने प्रभावशाली अभिनय कौशल और डांस स्किल्स से अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। जी करदा और लस्ट स्टोरीज़ 2 की हालिया सफलता के बाद तमन्ना 'जेलर' के तमिल गीत 'कवाला' पर अपने डांस मूव्स से सभी को अपना दीवाना बना रही हैं।
तमन्ना की व्यापक लोकप्रियता और उनके डांस स्टेप्स ने पूरे देश को आश्चर्यचकित कर दिया है। 6 जुलाई, 2023 को रिलीज़ होने के बाद से जानी मास्टर के गाने कवाला, जिसको सिंगर शिल्पा राव और कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने अपनी आवाज दी अब तक कई डांस वीडियो में वायरल हो गया है।