फिल्म का अर्थशास्त्र
यह फिल्म यूटीवी को 75 करोड़ रुपये में बेची गई है। 25 करोड़ रुपये प्रमोशन और प्रिंट्स के है। इसलिए यूटीवी-डिज्नी को फिल्म 100 करोड़ रुपये में पड़ी है। 40 करोड़ रुपये फिल्म को विभिन्न राइट्स और ओवरसीज़ से मिल जाएंगे। अत: फिल्म को 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा तभी फिल्म की लागत निकल पाएगी।