तमाशा का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

उम्मीद की गई थी कि तमाशा के पहले दिन का कलेक्शन 10 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा और वैसा ही हुआ। ‍पहले दिन का कलेक्शन 10.87 करोड़ रुपये रहा। 
 
त माशा की फिल्म समीक्षा पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
फिल्म ने मल्टीप्लेक्स और बड़े शहरों में जोरदार कलेक्शन किए, लेकिन छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन में व्यवसय अपेक्षा से नीचे रहा। 
बावजूद इसके पहले दिन का यह आंकड़ा अच्छा माना जाएगा। देखना ये है कि आगामी दिनों में फिल्म का व्यवसाय कैसा रहेगा। 

फिल्म का अर्थशास्त्र 
यह फिल्म यूटीवी को 75 करोड़ रुपये में बेची गई है। 25 करोड़ रुपये प्रमोशन और प्रिंट्स के है। इसलिए ‍यूटीवी-डिज्नी को फिल्म  100 करोड़ रुपये में पड़ी है। 40 करोड़ रुपये फिल्म को विभिन्न राइट्स और ओवरसीज़ से मिल जाएंगे। अत: फिल्म को 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा तभी फिल्म की लागत निकल पाएगी। 
 
बताया जा रहा है कि फिल्म में काम करने के बदले मे रणबीर कपूर ने 20 करोड़ रुपये और दीपिका पादुकोण ने 5 करोड़ रुपये लिए हैं। इम्तियाज अली को 10 करोड़ रुपये मिले हैं। अत: फिल्म की लागत बहुत ज्यादा हो गई है। वीकेंड के बिजनेस से तय हो जाएगा कि लागत निकल पाती है या नहीं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें