तमाशा के रिलीज को हुए चार दिन नहीं हुए और सक्सेस पार्टी मना ली गई। खैर, इस पार्टी में ढेर सारे कलाकार मौजूद थे। दीपिका के जश्न में उनके खास दोस्त रणवीर सिंह आएं, लेकिन रणबीर की गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ अपने बॉयफ्रेंड के जश्न में शामिल नहीं हुई और खुसपुसाहट चलती रही कि कैटरीना क्यों नहीं आई।