भारतीय फिल्म 'पेबल्स' को 50वें रोटरडैम अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का टाइगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। तमिल भाषा की इस फिल्म का निर्देशन विनोदराज पी एस ने किया है।
फिल्म की कहानी एक शराबी पति के इर्दगिर्द घूमती है। उससे तंग आकर उसकी पत्नी भाग जाती है जिसके बाद उसका पति अपने बेटे के साथ पत्नी को ढूंढने और वापस लाने के लिए निकल पड़ता है।
रोटरडैम फिल्म महोत्सव (आईएफएफआर) ने ट्वीट किया, आईएफएफआर का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार टाइगर अवार्ड विनोदराज पी एस की पेबल्स को दिया जाता है।
यह पुरस्कार मिलने पर विनोदराज ने भावुक होकर निर्णायक मंडल को धन्यवाद दिया। टाइगर अवार्ड के तहत 40,000 यूरो नकद दिया जाता है और यह राशि विजेता फिल्म के निर्माता और निर्देशक के बीच बांटी जाती है।