इस पर सूरमा भाई उन सबको दो ऑप्शन देते हैं। ऑप्शन एक है कि जेठालाल 5 करोड़ लेकर चुपचाप शांतिपूर्वक चला जाए। ऑप्शन दो ये है कि जेठलाल बिना पैसे के वापस चला जाए और उसका जो मन करे वैसी कोशिश वह कर सकता है। दोनों कंडीशन में एक बात तय है कि गाड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स अब सूरमा भाई की है।