रजनीकांत डबल रोल में हैं और अक्षय कुमार खलनायकी दिखाएंगे। टीज़र में कुछ हैरतअंगेज सीन देखने को मिलते हैं, लेकिन ऐसे भी नहीं हैं जो चकित कर दे। जितने पैसे खर्च किए गए हैं वैसे इफेक्ट्स टीज़र में देखने को नहीं मिले हैं। फिर भी फिल्म की भव्यता का एहसास टीज़र में देखने को मिलता है।