'थामा' का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत किया गया है जो इससे पहले स्त्री-स्त्री 2, मुंज्या और भेड़िया जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता है। थामा के क्रेज का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही तगड़ी कमाई कर ली है।
इस फिल्म ने अभी से ही 5.03 करोड़ रुपए (ब्लॉक सीट्स के साथ) कमाई कर ली है। ये आंकड़ा फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले का है। यानी कि ओपनिंग डे तक इस फिल्म की कमाई दोगुनी-तिगुनी हो सकती है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और बेंगलुरु में फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।