the kerala story box office collection day 2 : तमाम विरोधों के बीच सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म लड़कियों का धर्म परिवर्तन करके उन्हें आतंकी संगठन से जोड़ने की कहानी दिखाता है।
फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। फिल्म ने शुक्रवार को 8.03 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं अब दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में और इजाफा हो गया है। 'द केरल स्टोरी' को विवादों का पूरा फायदा मिलता नजर आ रहा है।
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार 'द केरल स्टोरी' ने शनिवार को 13-14 करोड़ रुपए के बीच बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। यानि फिल्म के कलेक्शन में 50 प्रतिशत का इजाफा हो गया है। जिस हिसाब से फिल्म को माउथ पब्लिसिटी मिल रही है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रविवार को कलेक्शन में और ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा।
द केरल स्टोरी की कहानी केरल की तीन महिलाओं पर आधारित है जिनका ब्रेन वॉश कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसके बाद उन्हें कथित तौर पर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल कर दिया जाता है। फिल्म में अदा शर्मा, सिद्धी इदनानी, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी अहम किरदार में हैं।